These days Salman Khan is shooting for his film 'Tiger 3' in Delhi. In this film, the pair of Salman Khan is going to solidify once again with Katrina Kaif, about which the fans are very excited. Now the looks of Salman and Katrina have been leaked from the sets of this film. Salman Khan and Katrina Kaif are injured in the leaked photos.After shooting 'Tiger 3' abroad, now Salman Khan is shooting its last part. The shooting of the film 'Tiger 3' is going on in Delhi. In such a situation, some pictures have come out from the sets in which Salman and Katrina can be seen in action avatar. The pictures from the sets of both have gone viral on the internet. In this, Salman and Katrina have suffered injuries and blood is seen flowing.In the photos, Katrina Kaif is wearing a combat vest and jeans. At the same time, Salman Khan is seen in T-shirt and trousers. The look of both is uber cool. It is clear from these pictures that Salman Khan and Katrina Kaif will be seen doing tremendous stunts like the rest of the films of the Tiger franchise.
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर कटरीना कैफ के साथ जमने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. अब इस फिल्म के सेट्स से सलमान और कटरीना के लुक्स लीक हो गए हैं. लीक हुई फोटोज में सलमान खान और कटरीना कैफ को चोटें लगी हुई हैं.'टाइगर 3' की शूटिंग विदेशों में करने के बाद अब सलमान खान इसके आखिरी हिस्से को शूट कर रहे हैं. दिल्ली में फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग हो रहे हैं. ऐसे में सेट्स से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें सलमान और कटरीना को एक्शन अवतार में देखा जा सकता है. दोनों की सेट्स से आईं तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. इनमें सलमान और कटरीना को चोटें लगी हैं और खून बहता दिख रहा है.फोटोज में कटरीना कैफ ने कॉम्बैट वेस्ट और जींस पहना हुआ है. वहीं सलमान खान टी-शर्ट और ट्रॉउजर में नजर आ रहे हैं. दोनों का लुक उबर कूल है. इन तस्वीरों से साफ है कि सलमान खान और कटरीना कैफ टाइगर फ्रैंचाइजी की बाकी फिल्मों की तरह इसमें भी जबरदस्त स्टंट्स करते नजर आएंगे.
#SalmanKhanKatrinaKaif